वायु सेना का लाइव रेस्क्यू ऑपरेशन, जम्मू तवी नदी में फंसे मजदूरों को बचाया

# ##

भारतीय वायुसेना ने तवी नदी में फसे मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया है। जम्मू तवी नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने के बाद कुछ मजदूर फंस गए थे, जिन्हें वायु सेना ने रेस्क्यू किया है। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है।

ये रेस्क्यू आॅपरेशन बेहद शानदार था। सफल आॅपरेशन के लिए सेना के जवानों की सभी तारीफें हो रही हैं।

दरअसल जम्मू तवी नदी के पास कुछ मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक नदी का पानी बढ़ गया। दोनों मजदूर पानी की बीच धारा में फंस गए। मजदूरों को बचाने के लिए पुलिस और बचाव दल लोगों ने कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए।

इसके बाद प्रशासन ने एयरफोर्स से मदद मांगी। इसके बाद एयरफोर्स के जवानों ने जम्मू तवी नदी में फसे दोनों मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। आपको बता दें इस दौरन पहली बार रेस्क्यू के समय रस्सी टूटने से मजदूर नदी में गिर गए थे। हालांकि इसके बाद दोबारा इनका रेस्क्यू किया गया।