वक्फ संशोधन कानून: BJP महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल बोले- ‘यह मुस्लिम समाज के लिए स्वर्णिम युग की शुरुआत’

# ## National

 वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस कानून को लेकर विपक्ष जानबूझकर मुस्लिम समाज के बीच भ्रम फैला रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि यह विधेयक मुस्लिम समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर लेकर आया है.

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद के दोनों सदनों में विस्तार से चर्चा हुई. हर पक्ष को बोलने का मौका मिला और घंटों बहस के बाद इस बिल को पारित किया गया. अब यह कानून बन चुका है और भारतीय जनता पार्टी इसकी सच्चाई को लेकर जनता के बीच जाएगी.

हम जनता के बीच जाएंगे- सांसद
उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है कि यह मुसलमान विरोधी कानून है, जबकि वे खुद यह नहीं कह पा रहे हैं कि मोदी सरकार वक्फ की जमीनों से अवैध कब्जे हटवा रही है. उन्होंने कहा कि हम जनता को बताएंगे कि इस कानून की बारीकियां क्या हैं और कैसे यह बिल मुस्लिम समाज के हित में है.

राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि देशभर में वक्फ की लाखों एकड़ जमीनें हैं, जिन पर वर्षों से अवैध कब्जे हैं. मोदी सरकार अब उन जमीनों को कब्जा मुक्त कराएगी और वहां मुस्लिम समाज के लिए अस्पताल, स्कूल और जरूरी जनकल्याणकारी संस्थाएं बनवाएगी. इससे आने वाले 5 वर्षों में मुस्लिम समाज के जीवन स्तर में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.