हाल ही में पश्चिम बंगाल की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । ये महिला रेलवे कर्मचारी है । वीडियो में महिला गाना गाते हुए दिख रही है । महिला बेहद गरीब है लेकिन उनकी आवाज को लोग लता मंगेशकर की तरह बता रहे हैं । इस महिला की आवाज को यूजर्स ही नहीं कुछ सेलेब्रिटीज ने भी पसंद किया है ।
वीडियो में ये महिला लता मंगशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गा रही है। ये गाना 1972 में आई हिंदी फिल्म ‘शोर’ का गाना है । गाने को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कंपोज किया है । इस वीडियो को बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है । 20 घंटे में वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं ।
विरल भयानी ने वीडियो शेयर कर ये जानकारी भी दी कि ये महिला पश्चिम बंगाल के स्टेशन के बाहर गाना गाती दिखीं। साथ ही फेसबुक पर BarpetaTown The place of peace नाम के पेज से इस महिला का एक और वीडियो शेयर किया गया है । वीडियो में महिला ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाती नजर आ रही हैं ।