लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया स्थगित पेपर की पूरी लिस्ट

Education

लखनऊ विश्वविद्यालय ने विधि संकाय के साथ ही इंजीनियरिंग संकाय की स्थगित परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं सात जनवरी को होंगी। लविवि ने पेपर लीक मामले के बाद विधि संकाय की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।
इसके बाद इनका नया कार्यक्रम भी जारी किया गया था। स्थागित परीक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होनी थीं। इस बीच लविवि में हुए प्रदर्शन और हिंसा की वजह से परीक्षा फिर से स्थगित करनी पड़ी। विवि प्रशासन ने इसको देखते हुए एक बार फिर से नया कार्यक्रम जारी कर दिया है।

विवि प्रशासन ने परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पहले ही घोषित कर दिए थे। स्थगित परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर होगी। परीक्षा नियंत्रक ले. कर्नल अंजनी कुमार मिश्रा ने रविवार को नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।

इसमें एलएलबी ऑनर्स, एलएलएम के साथ ही इंजीनियरिंग का परीक्षा कार्यक्रम भी शामिल है। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच होनी है।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
एलएलबी इंटीग्रेटेड- सेमेस्टर प्रथम और नवां- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
तारीख पेपर सेमेस्टर प्रथम-न्यू कोर्स सेमेस्टर-9
10 जनवरी 6 सोश्योलॉजी-1 क्रिमिनोलॉजी एंड पेनोलॉजी
15 जनवरी 7 लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट-1 ऑप्शनल पेपर

एलएलबी इंटीग्रेटेड सेमेस्टर-प्रथम ओल्ड कोर्स- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
तारीख ओल्ड-16 ओल्ड-17 ओल्ड-18
10 जनवरी नेशनल मूवमेंट लॉ ऑफ टॉटर्स सोश्योलॉजी
15 जनवरी जन. इंग्लिश लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट-1 लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट-1

एलएलबी इंटीग्रेटेड, तृतीय सेमेस्टर, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
तारीख न्यू-18 ओल्ड-17 ओल्ड-16
9 जनवरी लॉ ऑफ क्राइम-1 लॉ ऑफ क्राइम-2 लॉ ऑफ क्राइम-1
11 जनवरी कॉन्स्टीट्यूशनल लॉ ऑफ इंडिया-1 कॉन्स्टीट्यूशनल लॉ ऑफ इंडिया-1 कॉन्स्टीट्यूशनल लॉ ऑफ इंडिया-1
16 जनवरी पब्लिक इंटरनेशनल लॉ-1 पब्लिक इंटरनेशनल लॉ-1 पब्लिक इंटरनेशनल लॉ-1

एलएलबी इंटीग्रेटेड-पांचवां सेमेस्टर, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
तारीख न्यू कोर्स ओल्ड कोर्स-16
8 जनवरी क्रिमिनल प्रोसीजर कोड-1 इंश्योरेंस लॉ
10 जनवरी एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ-1 एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ-1
15 जनवरी कंपनी लॉ-1 कंपनी लॉ-1
एलएलबी इंटीग्रेटेड-सातवां सेमेस्टर, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
तारीख पेपर
9 जनवरी लैंड लॉज एंड अदर लोकल लॉज
11 जनवरी प्रोफेशनल एथिक्स एंड कोर्ट क्राफ्ट्स
16 जनवरी टैक्सेशन लॉ-1

एलएलबी थ्री ईयर्स – प्रथम सेमेस्टर, समय- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
तारीख प्रश्नपत्र
9 जनवरी लॉ ऑफ क्राइम-1
11 जनवरी कॉन्स्टीट्यूशन लॉ-1
16 जनवरी पब्लिक इंटरनेशनल लॉ-1
एलएलबी थ्री इयर्स- तृतीय सेमेस्टर, समय- दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक
तारीख प्रश्नपत्र
8 जनवरी इंश्योरेंस लॉ
10 जनवरी एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ-1
15 जनवरी कंपनी लॉ-1

एलएलबी थ्री ईयर्स – पांचवां सेमेस्टर, समय- सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
तारीख प्रश्नपत्र
9 जनवरी लैंड लॉज एंड अदर लोकल लॉज
11 जनवरी प्रोफेशनल एथिक्स एंड कोर्ट क्राफ्ट्स अकाउंटिंग सिस्टम
16 जनवरी ऑप्शनल पेपर्स

एलएलएम सेमेस्टर प्रथम- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
तारीख प्रश्नपत्र
8 जनवरी इंडियन कॉन्स्टीट्यूशन लॉ एंड न्यू चैलेंज
10 जनवरी ऑप्शनल पेपर्स- क्रिमिनल लॉ- कंपरेटिव क्रिमिनल प्रोसीजर, बिजनेस लॉ- कंपनी लॉ-1, कांस्टीट्यूशन लॉ- कांस्टीट्यूशनलिज्म: प्लुरिज्म एंड फेडरेलिज्म
15 जनवरी ऑप्शनल पेपर्स- क्रिमिनल लॉ- ट्रीटमेंट ऑफ अफेंडर एंड विक्टिमोलॉजी, बिजनेस लॉ-कंपनी लॉ-2, कांस्टीट्यूशन लॉ-नेशनल सिक्योरिटी, पब्लिक ऑर्डर एंड रूल ऑफ लॉ

एलएलएम सेमेस्टर तीसरा- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
तारीख प्रश्नपत्र
9 जनवरी ऑप्शनल पेपर्स- क्रिमिनल लॉ-कलेक्टिव वायलेंस एंड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम, बिजनेस लॉ-इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ, कांस्टीट्यूशन लॉ-एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसेज एंड ज्यूडिसियल कंट्रोल
बीटेक प्रथम सेमेस्टर- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
तारीख ग्रुप विषय
7 जनवरी ए और बी इंजीनियंरिंग मैथमेटिक्स-1
9 जनवरी ए और बी इंजीनियरिंग फिजिक्स – 1
11 जनवरी ए बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
16 जनवरी बी एलीमेंट्स ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग
18 जनवरी ए बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
21 जनवरी बी इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
23 जनवरी ए प्रोफेशनल कम्युनिकेशन
25 जनवरी बी कंप्यूटर सिस्टम्स एंड प्रोग्रामिंग इन सी

बीटेक थर्ड सेमेस्टर– सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
तारीख सिविल इंजीनियर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
8 जनवरी मैथ्स-3 मैथ्स-3 मैथ्स-3
10 जनवरी फ्लुइड मैकेनिक्स नेटवर्क एनालसिस एंड सिंथे. नेटवर्क एनालसिस एंड सिंथे.
15 जनवरी स्ट्रेंथ ऑफ मैटै. डाटा स्ट्रक्चर प्राइमर यूजिंग सी इले. मेजरमेंट एंड

मेजरिंग इंस्ट्र.
17 जनवरी बिलि्ंडग मैटे.कं. न्यूमेरिकल एंड स्टैस्टिकल टे. इले.मशीन-1
20 जनवरी सर्वेइंग डिजिटल सर्किट एंड लॉजिक डि. एनालॉग एंड डिजि.इले.
22 जनवरी इनवॉयरमेंट एंड इकोलॉजी इनवॉयरमेंट एंड इकोलॉजी ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स

तारीख- इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग
8 जनवरी मैथ्स-3 मैथ्स-3
10 जनवरी सॉलिड स्टेट डीवाइसेज एंड सर्किट्स फ्लुइड मैकेनिक्स
15 जनवरी डाटा स्ट्रक्चर प्राइमर यूजिंग सी स्ट्रेंथ ऑफ मैटै.
17 जनवरी सिग्नल एंड सिस्टम्स मैटेरियल साइंस
20 जनवरी डिजिटल सर्किट एंड लॉजिक डि. इंजी.थर्मोडायनमिक्स
22 जनवरी ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स