लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस आर्य इति 2025 का हुआ भव्य आयोजन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)

लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के तत्वाधान में आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ फॉर्मेसी एंड रिसर्च, आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन तथा आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के सम्मान में एक भावुक और रंगारंग फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ ने मिलकर विदाई ले रहे छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ आर्यकुल की परम्परा के अनुसार सरस्वती वंदना ,दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह, विशेष अतिथि के रूप में डॉ दिनेश शर्मा (राज्यसभा सदस्य, पूर्व एमएलसी, पूर्व उपमुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व महापौर), डॉ स्मृति सिंह (डायरेक्टर वाटर एड यूपी), प्रवीण सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता) ,अभ्युदित सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया । डॉ दिनेश शर्मा ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले, मैं इस अवसर पर उपस्थित होकर अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ। आज का दिन केवल एक विदाई का दिन नहीं है — यह एक नई शुरुआत का दिन है। यह वह क्षण है जब आप अपने जीवन के एक सुंदर अध्याय को पीछे छोड़कर एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं। शिक्षा सिर्फ डिग्री या प्रमाणपत्र पाने का साधन नहीं होती, बल्कि यह आपको सोचने, समझने और समाज को दिशा देने की क्षमता देती है, में आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

कॉलेज के निदेशक डॉ सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये दिन हमारे लिए अत्यंत विशेष और भावुक कर देने वाला है। वर्षों तक आपने आर्यकुल को अपने सपनों, परिश्रम और ऊर्जा से जीवंत रखा और आज आप जीवन की नई उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। एक निदेशक के रूप में मैं न केवल गर्व का अनुभव कर रहा हूँ, बल्कि इस आत्मीय विदाई से अभिभूत भी हूँ। यह केवल आपकी यात्रा का अंत नहीं, बल्कि एक नए और बड़े सफर की शुरुआत है ।

आपने यहाँ न केवल अकादमिक उपलब्धियाँ हासिल कीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व और नैतिकता जैसे मूल्यों को भी अपनाया है और यही आपको भविष्य में सहायक भी होंगी । यह राह आसान नहीं होगी ,पर हमें पूरा विश्वास है, कि आप हर कठिनाई को पार कर आगे सफ़लता के शिखर तक पहुंचेंगे । उन्होंने अपने हम आपको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं गयी। नृत्य, गायन, कविता पाठ, नाटक और फैशन शो जैसे कार्यक्रमों ने माहौल को जीवंत बना दिया। छात्रों ने अपने बेहतरीन गानों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। नृत्य प्रस्तुति ने तो सबमें एक नई ऊर्जा भर दी ,जो जहाँ था वही झुमने को मजबूर हो गया । कार्यक्रमों की इसी कड़ी में नाट्य प्रस्तुति ने वहाँ उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। फाइनल ईयर के छात्रों ने कॉलेज में बिताए अपने अनुभव साझा किए और जूनियर छात्रों को धन्यवाद कहा। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं और उपहार भेंट किए।

कार्यक्रम में मिस्टर आर्यइति 2025 का खिताब जतिन राजवंशी को और मिस आर्यइति 2025 का खिताब प्रियंका सिंह को प्रदान किया गया।