नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले का आज चौथा दिन है। दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट गंवाकर अब 360 रन बना लिए हैं। रजिन्द्र जड़ेजा के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा है। जड़ेजा 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब मैदान पर विराट कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे डटे हुए हैं।
आपकों बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए थे। इसके बाद इंडिया ने पारी घोषित कर दी थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली है। पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 7 विकेट चटकाए हैं।
