वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी कई खबरें छन-छनकर बाहर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम में फूट पड़ चुकी है। टीम दो फाड़ हो चुकी है। कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगुवाई में दल दो धड़ों में बंट चुका है। गल्फ न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि वर्ल्ड कप में दो गुटों में बंटकर खेली। रोहित शर्मा के गुट के खिलाड़ियों को विराट कोहली और रवि शास्त्री के फैसले नागवार गुजरे थे। कई मौकों पर रोहित ने कोहली के फैसलों पर नाराजगी जाहिर की, इससे दोनों के बीच अनबन बढ़ती चली गई।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को अपने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। रोहित काफी पहले ही विराट कोहली को अनफॉलो कर चुके हैं, जबकि विराट कोहली अब भी रोहित शर्मा को फॉलो करते हैं।