रेलवे भर्ती परीक्षा फॉर्म की फर्जी सूचना हो रही है वायरल, कहीं अपने भी तो नही खरीदा…

Education

भारतीय रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल के 19,952 पदों की भर्ती की सूचना कई जगहों पर खूब वायरल हो रही है। हजारों की संख्या में छात्र इसकी तैयारी में जुट गए हैं और परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले कांस्टेबल भर्ती की सूचना के बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा के फॉर्म खरीद लिए।

इसके बाद बुधवार को रेलवे भर्ती बोर्ड ने सूचना को पूरी तरह फर्जी करार दिया, जिससे छात्रों को बड़ा झटका लगा है। रेलवे की ओर से आधिकारिक सूचना तो जारी की गई, लेकिन इससे पहले ही हजारों विद्यार्थियों का नुकसान हो चुका था। विद्यार्थियों ने अचल सहित अन्य स्थानों पर कुछ बुक सेलरों के माध्यम से बिकने वाले फॉर्म को खरीद लिया था।

इन फॉर्मों को पांच से दस रुपये की कीमत पर खरीदा गया। कुछ कोचिंग संचालकों ने तो इसकी तैयारी करवानी भी शुरू कर दी थी। इसी बीच खुद रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी प्रेस रिलीज में यह स्पष्ट किया गया कि इस तरह की किसी भी भर्ती की सूचनी सही नहीं है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और करवाने वालों का कहना है कि इससे विद्यार्थियों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा होने से बच गया। क्योंकि कुछ दिनों बाद भर्ती के नाम पर ठगी भी होनी शुरू हो जाती। धर्म समाज महाविद्यालय में रसायन विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक ठा. शैलेंद्र पाल सिंह कहते हैं कि रेलवे, आर्मी, पुलिस आदि में भर्ती के नाम पर ठगी की शिकायतें सबसे ज्यादा आती हैं।

मौजूदा रेलवे पुलिस में सिपाहियों की भर्ती भी ऐसा ही मामला है। उनके पास भी कुछ आवेदक आए और इस भर्ती के लिए तैयारी कराने की बात की, लेकिन जब उन्होंने इस भर्ती की सत्यता के विषय में पता किया तो यह सूचना पूरी तरह गलत पाई गई। हालांकि हजारों विद्यार्थियों ने स्थानीय स्तर पर फॉर्म खरीदे थे, अब वह रद्दी बनकर रह गए हैं।