रेमो डिसूजा अपने बचाव के लिए हाईकोर्ट के सामने रखेंगे ये 49 बिंदु

Fashion/ Entertainment

पांच करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों में फंसे मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अग्रिम जमानत अर्जी में अपने बचाव में 49 बिंदु तैयार किए हैं। हाईकोर्ट द्वारा आख्या मांगने पर पुलिस ने सभी 49 बिंदुओं पर अपना जवाब तैयार कर लिया है।
गौरतलब है कि पांच करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में स्थानीय अदालत ने रेमो डिसूजा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे। पेश न होने पर गत 23 सितंबर को कोर्ट ने रेमो के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। मुंबई जाकर रेमो को गिरफ्तार करके लाने के लिए सिहानी गेट थाना पुलिस ने आईजी से अनुमति मांगी थी। पुलिस अनुमति का इंतजार कर ही रही थी कि रेमो डिसूजा द्वारा गत चार नवंबर को प्रयागराज उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी डाल दी गई। कोर्ट ने पुलिस से आख्या मांगी तो इसका पता चला।

रेमो ने बचाव में तैयार किए 49 बिंदु
सिहानी गेट पुलिस के मुताबिक कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अपने बचाव में 49 प्वाइंट्स तैयार अग्रिम जमानत मांगी थी। कोर्ट ने उन्हीं बिंदुओं पर पुलिस से जवाब मांगा था। कोर्ट ने छह नवंबर तक पुलिस से आख्या मांगी, लेकिन कोर्ट के आदेश ही पुलिस को छह नवंबर को मिल सके। मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय ने बताया कि 49 बिंदुओं पर जवाब तैयार कर शासकीय अधिवक्ता को भेज दिया है। शुक्रवार को उक्त रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश होगी। एसएचओ सिहानी गेट उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी कर अग्रिम जमानत का विरोध किया जाएगा।

यह था मामला
उक्त प्रकरण में गांव मोरटी निवासी सतेंद्र त्यागी ने वर्ष 2016 में सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना है कि रेमो डिसूजा से उनके पारिवारिक संबंध थे। रेमो ने एक बड़ी फिल्म बनाने की बात कहते हुए मोटे मुनाफे का झांसा दिया। जिसके बाद उन्होंने 2013 में रेमो की फिल्म ‘अमर…मस्ड डाई’ में 5 करोड़ रुपये लगा दिए। उक्त फिल्म में जरीन खान व राजीव खंडेलवाल मुख्य भूमिका में थे। रेमो ने एक साल में 5 के 10 करोड़ लौटाने का वादा किया था.