लगभग डेढ़ दशक तक टीम इंडिया की दीवार बने रहे राहुल द्रविड़ के बेटे भी अब अपने पिता के नक्शेकदम पर बढ़ चले हैं। महज 14 वर्षीय समित ने जूनियर क्रिकेट में दो माह के भीतर दो दोहरे शतक जड़कर धमाल मचा दिया है। जिस तेजी से वह आगे बढ़ रहे हैं, इसकी पूरी संभावना है कि वह आगे चलकर अपने पिता का नाम जरूर रौशन करेंगे।
कहां मारा दोहरा शतक?
बीटीआर शील्ड अंडर -14 ट्रॉफी डिवीजन II में माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेलते हुए समित ने डबल सेंचुरी ठोकी है। 204 रन की पारी में समित के बल्ले से 33 चौके भी निकले। इस तरह श्रीकुमारन स्कूल के लिए खिलाफ जूनियर द्रविड़ की टीम ने 377/3 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में विरोधी महज 110 रन पर ऑलआउट हो गए। 267 रन की विशाल जीत में इस ‘लाल’ ने दो विकेट भी लिए।
दो माह के भीतर दूसरा दोहरा शतक
समित, सिर्फ 14 साल के हैं और उन्होंने दो महीने से कम समय में अपना दूसरा दोहरा शतक जमाया है। इसके पहले 2019 दिसंबर में उन्होंने U-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ डबल सेंचुरी बनाई थी। कोलकाता में खेली गई यह 201 रन की पारी 256 गेंदों पर समाप्त हुई थी, जिसमें 22 चौके भी आए थे। ड्रॉ रहे उस मैच में भी समित द्रविड़ ने तीन विकेट निकाले थे।
संन्यास के बाद भी द्रविड़ का योगदान जारी
रिटायरमेंट लेने के बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान लगातार सक्रिय तौर पर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। भारतीय क्रिकेट की नई पौध तैयार करने वाले राहुल को 2015 में भारत ए और अंडर-19 टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। अपने कार्यकाल में उन्होंने 2016 में U-19 टीम को विश्व कप के फाइनल में एंट्री दिलवाई। 2018 में उन्होंने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 टीम को विश्व कप दिलवाया। फिलहाल वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक (क्रिकेट) का पद संभाल रहे हैं।