लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर में भी रामलीला के दौरान हादसा हुआ है। रामपुरी मोहल्ले में रामलीला मंचन के दौरान ताड़का का रोल कर रहे अंकित नाम के युवक अचानक आग की चपेट में आ गया। हालांकि यह हादसा 7 दिन पहलेेेेेेेेेेेेेेेेेेे का बताया जा रहा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, अंकित की उपचार के दौरान 7 दिन बाद रविवार को मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक युवक के परिजनों में रोष का माहौल है। उन्होंने मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर रामलीला कमेटी पर कार्रवाई को लेकर शव सड़क पर रखकर दिल्ली देहरादून मार्ग जाम कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक अंकित के परिजनों से लिखित शिकायती पत्र लेकर कमेटी के 4 पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।