(www.arya-tv.com)साल 2001 में तुम बिन फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्टर राकेश बापट इन दिनों बिग बॉस ओटीटी में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि जया बच्चन उन्हें अपने बेटे अभिषेक बच्चन का कॉम्पिटिशन मानती हैं। इस बारे में खुद अभिषेक ने एक मुलाकात के दौरान राकेश से कन्फेशन किया था।
बिग बॉस के घर में एंट्री लेने से पहले राकेश बापट ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन को उनसे सावधान रहने की सलाह दिया करती थीं। राकेश की बच्चन फैमिली से पहली मुलाकात जुलाई 2001 में हुई थी, जब वो अपनी फिल्म तुम बिन की स्क्रीनिंग के लिए गए थे। इसी समय 13 जुलाई को अमिताभ बच्चन की फिल्म अक्स की स्क्रीनिंग, तुम बिन से पहले थी। राकेश ने बताया, ‘हम पार्किंग में इंतजार कर रहे थे, तभी मैंने देखा कि अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और राकेश ओमप्रकाश मेहरा सभी बाहर आ रहे थे। जया जी ने मुझे देखा और उन्होंने मेरे पास आकर कहा, तुम ही बापट हो ना। मुझे तुमसे मिलकर गर्व महसूस हो रहा है। तुम बहुत होनहार हो। मैं लगातार अभिषेक से कहती हूं कि तुमसे सावधान रहे।’
जया से बातचीत के दौरान ही अभिषेक ने वहां आकर राकेश को गले लगाकर कहा, ‘जब भी तुम्हारी फिल्म का प्रोमो आता है तो मेरी मां मुझे बुलाकर कहती हैं कि इससे सावधान रहना, ये तुम्हारा सबसे बड़ा कॉम्पिटिशन है।’
अमिताभ बच्चन ने की थी तुम बिन फिल्म की तारीफ
आगे एक्टर ने बताया, ‘अचानक मैं लिजेंड्स के सामने था और मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या कहूं। मिस्टर बच्चन ने मुझसे कहा कि तुम बिन अच्छी फिल्म लग रही है। मेरी पूरी फैमिली बच्चन परिवार से पर्सनली मिलकर बेहद हैरान थी। मेरे पैरेंट्स बेहोश होने वाले थे (हंसते हुए)।’
आगे राकेश ने कहा, ‘मेरे पिता मेरे एक्टिंग प्रोफेशन के खिलाफ थे। वो चाहते थे कि मैं को जॉब करूं। लेकिन इस वाक्ये के बाद उनका पूरा नजरिया बदल गया था। यहां साबित हो चुका था कि मैं कुछ काम कर रहा हूं।’
बता दें कि राकेश ने अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म तुम बिन से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसके बाद वो दिल-विल प्यार-व्यार, तुमसे मिलकर रॉन्ग नंबर, नाम गुम जाएगा, कोई मेरे दिल में है और कौन है जो सपनों में आया जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्मी करियर कामयाब ना होने पर राकेश ने टीवी शोज साथ फेरेः सलोनी का सफर, मर्यादाः लेकिन कब तक, कुबूल है और तू आशिकी में भी काम कर चुके हैं। डांस रियलिटी शो नच बलिए 6 के बाद अब राकेश रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा हैं, जहां उनकी और शमिता शेट्टी की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है।