आईफा 2019 का इवेंट इस बार कई मायनों में खास रहा। जल्द ही इसका टेलीकास्ट कलर्स टीवी पर होगा। इस बीच एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई सारे एक्टर्स बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस इवेंट को होस्ट करते हुए जब आयुष्मान खुराना नुसरत भरूचा से पूछते हैं कि वे किस एक्टर को बिग बॉस के घर में तौलिये में देखना चाहेंगी?
वीडियो में दिख रहा है कि आयुष्मान खुराना कई एक्टर्स से अलग-अलग सवाल पूछते हुए नुसरत भरूचा के पास पहुंचते हैं। आयुष्मान पूछते हैं- आप किस सेलिब्रेटी को बिग बॉस के घर में तौलिये में देखना चाहती हैं? इस पर नुसरत कहती हैं- ‘बोल दूं… रणबीर कपूर’
नुसरत के इस जवाब के बाद भीड़ चीखने लगती है। इसके बाद आयुष्मान कहते हैं कि आलिया यही बैठी है। तभी आलिया भट्ट भी नुसरत की तरफ हंसते हुए उंगली दिखाती हैं। इसके बाद नुसरत हंसते हुए कहती हैं, ‘सॉरी’।
आयुष्मान, विकी कौशल से पूछते हैं कि वे किस सितारे को बिग बॉस के घर में देखना चाहते हैं? इस पर विकी ने कहा कि वे रणवीर सिंह को बिग बॉस के घर में देखना चाहेंगे। विकी ने कहा कि वे देखना चाहते हैं कि रणवीर को आखिर कैसे ये घर रोकने की कोशिश कर सकता है।
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते कई महीनों से एक दूसरे डेट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले दोनों की शादी खबरें भी आई थीं। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
