रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं । फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर को फुटबॉल खेलने का भी बहुत शौक है । अक्सर उन्हें बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ फुटबॉल खेलते देखा जाता है । हाल ही में रणबीर फुटबॉल खेलते देखे गए । यहां खेलते हुए रणबीर को चोट लग गई ।
रणबीर के होठों से खून निकल रहा था । चोट को छिपाते हुए वो ग्राउंड से बाहर निकले । तभी फैंस ने उन्हें घेर लिया । चोट लगने के बावजूद रणबीर ने अपने सभी फैंस को सेल्फी दी । फैंस के साथ फोटो खिंचवाते रणबीर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
https://www.instagram.com/p/B6YSDzonRZk/
फुटबॉल ग्राउंड से भी एक वीडियो सामने आया है । बॉल को लेने के चक्कर में एक प्लेयर का हाथ रणबीर के चेहरे पर लग गया । इससे उनके होठों से खून बहने लगा। वो भागकर पानी पीने गए। बता दें कि पिछले दिनों रणबीर ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए मनाली गए थे ।
यहां उनके साथ अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट भी थे । तीनों की सेट से तस्वीरें वायरल हुई थीं । बता दें कि रणबीर के पास ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा फिल्म ‘शमशेरा’ भी है । इस फिल्म को अजय-अतुल की जोड़ी निर्देशित करेगी । फिल्म में रणबीर के साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिका निभाएंगे ।
इसके अलावा फिल्ममेकर लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर और श्रद्धा कपूर को शामिल किया गया है। इस फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है । फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग अपने बैनर लव फिल्म्स के तहत करेंगे। यह फिल्म साल 2021 में को रिलीज होगी।