रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का राजधानी आगमन आज:कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि सभा में अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन

Lucknow UP

(www.arya-tv.com)लख़नऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पहुंच रहे हैं। लखनऊ में राजनाथ सिंह पूर्व सीएम कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में जाएंगे। चौक फ्लाईओवर समेत 13 विकास कार्य योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 2.2 किलोमीटर का बना चौक फ्लाईओवर से करीब 7 बड़े इलाके के आवागमन में आसानी होगी। एक दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र लखनऊ में राजनाथ सिंह 4 घंटे के करीब रहेंगे।

ये है पूरा कार्यक्रम
-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 31 अगस्त को सुबह 11:45 बजे लख़नऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, उसके बाद वहां से चौक के लिए प्रस्थान करेंगे।
-12:30 बजे चौक स्थित ज्योतिबा फुले मल्टी लेवल पाकिंर्ग में चौक फ्लाईओवर सहित कई विकास कायोंर् का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
-अपराह्न 1:30 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 1:55 पर सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार पहुंच कर पूर्व राज्यपाल राजस्थान एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान करेंगे।
-दोपहर 2:45 बजे वहां से प्रस्थान सीधे लख़नऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराहन 03:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हों जाएंगे।

राजधानी वासियों को मिलेगी ये सौगत
मंगलवार को रक्षामंत्री व राजधानी के सांसद राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिन प्रमुख विभागों के विकास कार्य का लोकार्पण शिलान्यास होना है, उनमें लख़नऊ स्मार्ट सिटी कंपनी, नगर निगम, सेतू निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और निर्माण निगम प्रमुख हैं। जिन कायोंर् का लोकार्पण–शिलान्यास होना है, उनमें एलडीए के करीब 525 करोड़ रुपए के व नगर निगम और स्मार्ट सिटी के करीब 365 करोड़ रुपये के काम शामिल किए जा रहे हैं। एलडीए की ओर से सीजी सिटी में प्रस्तावित ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के कामों का शिलान्यास प्रस्तावित किया गया है।
इस परियोजना पर करीब 518 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा पिपराघाट सड़क समेत कुल 13 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास है। इसके अलावा 15 करोड़ की लागत से कराए गए स्मार्ट सिटी योजना के कामों का लोकार्पण। इनमें बलरामपुर व अवंतीबाई अस्तपाल में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट एंड रियूज वाटर प्रोजेक्ट व हाथी पार्क में सोलर सिस्टम प्रोजेक्ट प्रमुख हैं। 180 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के स्मार्ट रोड के काम का शिलान्यास। 100 करोड़ की लागत से जल निगम के कार्य, जिलाधिकारी कार्यालय में बन रही भूमिगत पाकिंर्ग तथा शहर के तीन श्मशान घाटों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास होगा। गोमती में गिरने वाले नालों को बायोरेमिडिएशन से शुद्ध करने के प्रोजेक्ट का शिलान्यास,सरकारी बिल्डिगों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य का शिलान्यास होगा।

6 पार्कों में 22 फ्री वाई-फाई
लख़नऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आम जनमानस सुविधाओं 10.97 लाख के अन्तर्गत गांधी सेतू से अम्बेडकर सेतू रिवर फ्रन्ट, झण्डेवाला पार्क, बेगम हजरतगंज पार्क, कारगिल शहीद पार्क, झण्डीवाला पार्क लालबाग, हुसैनाबाद घंटाघर सहित 6 पार्कों में 22 फ्री वाई–फाई जोन स्थापित किये गये हैं। इनका लोकार्पण किया जाना है।