ये हैं विदेशी कंपनियां, जान लें भारत में इनका कितना है व्यापार

## National

आर्य टीवी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशी अपनाओ के संकल्प के बाद एक बार फिर ‘स्वदेशी अपनाओ’ की बहस शुरू हो गई है। अब लोग फिर से देशी अपनाओ की बात कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं उन विदेशी कंपनियों के बारे में जो देश में हर साल करोड़ो रुपए का व्यापार कर रही हैं। कच्चा माल भारत का और मुनाफा कमाएं विदेशी कंपनियां। केंद्रीय कैंटीन में अब सिर्फ स्वदेशी प्रोडेक्ट ही मिलेंगे।

किस कंपनी का कितना सालाना टर्नओवर करोड़ में

हिंदूस्तान यूनीलीवर लिमि​टेड 17,873.44 करोड़
नेस्ले 12117 करोड़
पेप्सिको 6540
कोकाकोला 9470
मर्सिडीज 6078