प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी तो भगवान परशुराम की मूर्ति बनवा रही है…..वहीं उनसे एक कदम आगे निकल कर भारतीय रेल सेवा से त्याग पत्र देकर राजनीति में आये लंभुआ (सुल्तानपुर ) के विधायक देवमणि द्विवेदी तो 20 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अपने ही सरकार को सदन में घेरने के लिए कमर कस चुके हैं।
आने वाले विधानसभा सत्र में वह ब्राह्मर्णों को लेकर सवालों का पुलिंदा तैयार कर चुके हैं। ये हैं उनके सवाल।
-बीजेपी के तीन साल के सुशासन में कितने ब्राह्मणों की हत्या हुई है ?
-कितने हत्यारे पकड़े गए हैं ?
-ब्राह्मणों की सुरक्षा के लिए सरकार की क्या रणनीति है?
यह प्रमुख सवाल विधान सभा मे अपने सरकार से पूछेंगे…
सवाल का जबाब क्या आयेगा यह आने वाला वक्त बतायेगा….
सवाल पूछने को मिलेगा भी कि नहीं…..कहा नहीं जा सकता…क्योंकि पिछले सत्र में गाज़ियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर सवाल ही पूछ रहे थे…..
लेकिन यह तय है …ब्राह्मण इस चुनाव में….”टॉनिक” या “चुनावी वैक्सीन” बन रहा है….जिसकी खुराक सबको चाहिए…..
वैसे…आज से ब्राह्मण बीमा भी शुरू है…..
ब्राह्मणों का नेता सभी बनना चाहते लेकिन रीढ़ विहीन वाले अभी तक सामने आए, जो हैं उन्हें पार्टी साइड लाइन कर दिया हैं।।
*फिलहाल साइकिल, पंजा, कमल और हाथी*
*ब्राह्मण दूल्हा, बाकी सब बाराती!!!*
देखना हैं कितने लोग बीमा की राशि पाने के लिए बलिदान होते हैं!!
सोर्स-सोशल मीडिया