यूपी पुलिस 49000 कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी

Education UP

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संरक्षण बोर्ड (UPPRPB) ने रिजर्व सिविल पुलिस और कांस्टेबल PAC भर्ती के पदों के लिए प्रश्न पत्रों के साथ अंतिम उत्तर कुंजी जारी की है। UPPRPB ने 27 और 28 जनवरी, 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी।

प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2 फरवरी को जारी की गई थी। जिसके लिए 7 फरवरी तक आपत्तियां उठाई गई थीं। उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है। उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbp.gov.in पर अंतिम उत्तर कुंजी को 12 नवंबर, 2019 तक देख सकते हैं।

बता दें कि UPPRPB जल्द ही अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम जारी करेगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी / पीएसटी के लिए चयनित किया जाएगा। ध्यान दें कि UPPRPB ने पिछले साल अक्टूबर में 31,360 सिविल कांस्टेबल और 18,208 रिजर्व PAC (पुरुष) पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। यूपी कांस्टेबल भर्ती के लिए 19 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।