यूपी के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट: नदियों के ऊफान से 17 जिलों के 1024 गांव बाढ़ से प्रभावित

Environment

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से पूर्वांचल के जिलों में बाढ़ से भयावह हालात हो गए हैं। प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला सिद्धार्थनगर पहले नम्बर पर, दूसरे नम्बर पर गोरखपुर है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी पूर्वांचल समेत 24 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5.2 मिमी औसत बारिश हुई। जो सामान्य बरसात 8.4 मिमी के अनुमान से 62 प्रतिशत है। इस प्रकार एक जून से अब तक 581.1 मिमी बारिश हुई हैं। जो सामान्य बारिश 637.3 मिमी के अनुमान 92 प्रतिशत है।

प्रदेश के 3 जिलों में 25 मिमी से ज्यादा हुई बारिश

जिला बारिश मिमी शाहजहांपुर 39.9 संभल 34.0 हापुड़ 30.1

12 जिलों में ज्यादा तो 32 जिलें में सामान्य बारिश हुई
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में औसत अनुमान से 120 प्रतिशत बारिश हुई। सामान्य बारिश वाले 32 जिले रहे तो 18 जिले ऐसे है जहां पर अनुमान कम बारिश हुई है। 13 जिले ऐसे रिकार्ड किए गए जहां अत्यधिक कम बारिश हुई हैं।

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
प्रदेश के बलिया, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, शाहजहांपुर, कासगंज, फरुखाबाद, हरदोई, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, एटा, संभल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अगले दो से तीन दिनों का ऐसे ही मौसम रहेगा।