कैंट सीट पर फिर बीजेपी का कब्ज़ा, रामपुर में कामयाबी नहीं

Lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में मतगढ़ना जारी है। बीजेपी को 7 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं। कांग्रेस को एक सीट वहीं सपा को 2 और बसपा को एक सीट मिलती दिख रही है।

  • मानिकपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार आनंद शुक्ला ने जीत दर्ज कर ली है।
  • बलहा सीटी से बीजेपी की सरोज सोनकर ने जीत दर्ज कर ली है।
  • प्रतापगढ़ से अपना दल के प्रत्याशी राजकुमार पाल ने जीत दर्ज कर ली है।
  • गंगोह सीट से बीजेपी के कीरत सिंह ने जीत दर्ज कर ली है।
  • जलालपुर सीट से सुभाश राय आगे चल रहे हैं।
  • लखनऊ में 29 फीसदी मतदान हुआ था बावजूद इसके बीजेपी को यहां जीत मिली है।

प्रदेश की 11 सीटों पर मतगणना हो रही हैं। इनमें गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविंद नगर, मानिकपुर, जैदपुर, जलालपुर, बाल्हा, घोसी और प्रतापगढ़. इन ग्यारह सीटों में से 8 पर पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कब्जा रहा। एक सीट पर उसके सहयोगी अपना दल को जीत मिली। एक-एक सीट समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई थी।