लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (By Elections) में बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की हैं। वहीं सपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि बसपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका।
आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को यूपी की लखनऊ कैंट, गोविंदनगर, मानिकपुर, जैदपुर, बलहा, रामपुर, इगलास, गंगोह, जलालपुर, घोसी और प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे। 24 अक्टूबर को मतगढ़ना हुई।
सपा ने रामपुर, जैदपुर और जलालपुर की सीट पर अपनी जीत दर्ज की। शेष सभी सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं।
यूपी विधानसभा आमचुनाव से पहले बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत बीजेपी द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने व बीएसपी को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे।
— Mayawati (@Mayawati) October 24, 2019
