यूपी: अनलॉक-3 का 18वां दिन: मानसून सत्र से पहले सचिवालय के 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

UP
  • 20 अगस्त से यूपी विधानसभा का शुरू होगा मानसून सत्र
  • सोमवार की देर शाम तक 622 अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच हुई
  • आज विधानसभा में शामिल होने वाले सभी विधायकों और उनके स्टाफ की जांच कराई जाएगी

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से तीन दिनों के लिए शुरू होगा। लेकिन इससे पहले एक चिंताजनक खबर सामने आई है। योगी सरकार के मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा सोमवार को सचिवालय के 622 अधिकारी और कर्मियों की कोरोना जांच हुई। जिसमें 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद डीएम लखनऊ ने सभी विधायकों व उनके निजी स्टाफ की जांच कराए जाने का निर्णय लिया है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी का सैंपल लेगी।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात को लेकर 19 अगस्त को सभी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक होगी। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। बता दें कि यूपी सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान व प्रावधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की पूर्व में कोरोना से मौत हो चुकी है।

15 अगस्त को टेस्ट निगेटिव आया था

मंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि, उनका 15 अगस्त को टेस्ट हुआ था। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन सोमवार रात 9 बजे रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले हैं वे अपना ख्याल रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा। इसमें मेरी किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिए तो मुझे फोन कर सकते हैं। या मेरे सहयोगी राजेंद्र मित्तल, अजय राजपूत से भी फोन पर बात कर सकते हैं।

24 घंटे 4 हजार से अधिक केस सामने आए

उत्तरप्रदेश में सोमवार को 24 घंटे में 4,186 कोरोना के नए पॉजिटिव केस पाए गए तो वहीं 4376 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। 69 लोगों की मौत भी हुई। जबकि अब तक कुल 2,515 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में इस वक्त 50,893 एक्टिव केस है। वहीं, 1 लाख 4 हजार 808 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।