(www.arya-tv.com) यूपीपीएससी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में बड़े बदलाव किए गए हैं। अरबी.फारसी समेत कुल पांच विषय हटा दिए गए हैं। इस संबंध में आयोग की ओर से विज्ञप्ति भी जारी की गई है।
इसके पहले उसमें कोई बदाव नहीं किया गया है यह प्रथम बार है जब कोई बदलाव किया हैं।
मुख्य रुप से क्या-क्या बदलाव किया गया
1. आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में अब एक पद के मुकाबले मुख्य परीक्षा के लिए 13 अभ्यर्थियों को पास करने का निर्णय लिया है। पहले एक पद के मुकाबले 18 अभ्यर्थियों को पास किया जाता रहा है।
2. वहीं मुख्य परीक्षा से साक्षात्कार के लिए एक पद के मुकाबले दो अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा। पहले यह अनुपात एक और तीन का था। यानी एक पद के लिए तीन अभ्यर्थियों को पास किया जाता था।
3. आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा से पांच प्रमुख विषयों रक्षा अध्ययनए समाज कार्य अरबी फारसी कृषि अभियांत्रिकी को हटा दिया गया है।
4. वहीं पहली बार पीसीएस परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
