अब होटल, अस्पताल और हाउसिंग सोसाइटी जल्दी ही अपने घर पर डीजल की डिलिवरी ले सकेंगे. इसके लिए सरकार की ओर से एक खास पहल की गई है.
दरअसल, सरकार की ओर से ‘हमसफर’ नाम का मोबाइल एप्लीकेशन पेश किया गया है. इस ऐप का इस्तेमाल हाउसिंग सोसाइटी, होटल, मॉल, निर्माण स्थल, उद्योग और अन्य थोक डीजल खरीदार डीजल डिलिवरी के लिए कर सकेंगे.
यह सुविधा फिलहाल गुरूग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, हापुर, कुंडली, मानेसर और बाहुदरगढ़ में उपलब्ध होगी.
हमसफर की निदेशक सान्या गोयल के मुताबिक यह सेवा शुरू करने का मकसद मॉल, होटल, हाउसिंग सोसाइटी जैसे डीजल के बड़े खरीदारों को बिना किसी बाधा के डिलिवरी करना है.
इससे ईंधन के परिवहन की असुरक्षित गतिविधियां खत्म होंगी और हमसफर डिलिवरी डिसपेंसर के जरिए सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित होगी.
बता दें कि हमसफर के पास 12 टैंकर हैं. इनकी क्षमता 4 से 6 हजार लीटर की है. इन टैंकरों की टीम के अलावा हमसफर के पास 35 लोगों की एक अनुभवी टीम बताई गई है.
हमसफर ऐप की लॉन्चिंग के वक्त श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, ‘‘यह रोजगार सृजन में भी मददगार होगा.इससे अर्थव्यवस्था के साथ डीजल के थोक ग्राहकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.’’