(www.arya-tv.com)रोमानिया के एक मोची ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए खास तरह के जूते बनाए हैं। जूतों का नम्बर 75 रखा है जो काफी लम्बे हैं। इसे तैयार करने वाले ग्रिगोर लूप का कहना है, यह यूरोपियन साइज 75 के मुताबिक तैयार किया गया है। महामारी के दौर में यह लोगों को डिस्टेंसिंग बरकरार रखने में मदद करेगा।
ऐसे तैयार हुआ अनोखा जूता
ग्रिगोर कहते हैं, महामारी की शुरुआत के दौरान मैंने देखा लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। वो एक-दूसरे से सटकर खड़े होते थे। इसलिए ऐसे जूते बनाए जो दो लोगों के बीच डिस्टेंसिंग को बरकरार रखे। यह जूता पहनने के बाद लोगों दो मीटर की दूर बनाते हुए बातचीत करना मजबूरी बन गई।
एक जोड़े जूते की कीमत 13,450 रुपए
ग्रिगोर कहते हैं, एक जोड़े इस जूते की कीमत 13,450 रुपए रखी गई है। मई से अब तक इस जूते को दुनियाभर में बेचा जा चुका है। रोमानिया में इस जूते की काफी चर्चा हो रही है।
बड़े पैर वालों से भी ऑर्डर मिल रहे
ग्रिगोर कहते हैं, मुझे बेल्जियम के डांस ग्रुप, अमेरिका के रॉक बैंड के अलावा उन लोगों के ऑर्डर मिलते हैं जिनके पैर काफी बड़े हैं। आम जूतों के मुकाबले ये लम्बे हैं, इसमें फर-लाइन का प्रयोग किया गया है और सोल मोटे हैं।