एंजेलो मैथ्यूज (4/59) की बेहतरीन गेंदबाजी और कुसल मेंडिस (55) व धनंजय डि सिल्वा (51) की शानदार अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंका ने तीसरे व आखिरी वन-डे में वेस्टइंडीज को छह रन से हरा दिया। इसी के साथ विंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
बेहतरीन गेंदबाजी के लिए एंजेलो मैथ्यूज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 59 रन देकर चार विकेट चटकाए।पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 307 रन पर आउट हो गई। दिमुथ करुणारत्ने और कुसाल परेरा ने 44-44 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसफ ने चार विकेट लिए। श्रीलंका के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की टीम नौ विकेट पर 301 रन ही बना पाई और मैच के साथ-साथ सीरीज भी हार गई।
टीम एक समय पांच विकेट पर 253 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने 48 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। शाई होप ने 72, सुनील ने 60, निकोल्स पूरन ने 50, किरोन पोलार्ड ने 49 और फैबियन एलेन ने 37 रन बनाए।
