मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सपा में होंगे शामिल:पूर्वांचल में सपा का M-Y समीकरण होगा मजबूत

UP

(www.arya-tv.com)पूर्वांचल के बाहुबली परिवार का एक बड़ा नेता फिर साइकिल की सवारी करने का मन बना चुका है। बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक रह चुके सिबगतुल्लाह अंसारी सपा में शामिल होंगे। शनिवार की सुबह 10 बजे अखिलेश यादव के सामने सिबगतुल्लाह अंसारी सपा का दामन थामेंगे। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी भी 5 साल बाद सपा में घर वापसी कर रहे हैं।

सिबगतुल्लाह अंसारी गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक रह चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अलका राय से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर वो सपा का दामन थाम रहे हैं, ऐसे में यह लगभग तय है कि उन्हें या उनके बेट को 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा वहां से टिकट देगी। ऐसे में गाजीपुर की सियासत एक बार फिर से दिलचस्प होने जा रही है।

5 साल पहले भी हुए थे शामिल, अखिलेश ने कर दिया था इनकार
अंसारी परिवार पहले भी सपा का हिस्सा रह चुका है। कौमी एकता दल नाम से राजनैतिक पार्टी भी बनाई थी। 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले भी अंसारी परिवार ने कौमी एकता दल का विलय सपा में कर दिया था। लेकिन अखिलेश यादव के विरोध पर पूरे परिवार को बाहर होना पड़ा था। जिसके बाद बसपा ने उन्हें गले लगाया था। साथ ही मऊ की सदर सीट से मुख्तार अंसारी, घोसी सीट से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से सिबगतुल्लाह अंसारी को बसपा ने टिकट दिया। लेकिन, मुख्तार के अलावा जीत किसी को भी नसीब नहीं हुई। इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन की ओर से बसपा ने अफजाल अंसारी को गाजीपुर से टिकट दिया था और वो जीते भी।

मुख्तार-अफजाल बने रहेंगे बसपा में
हालांकि सिबगतुल्लाह के शामिल होने के बाद मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। लेकिन माना यह जा रहा है कि अफजाल और मुख्तार अभी बसपा के साथ बने रहेंगे। ऐसे में अगर मुख्तार और अफजाल सपा के साथ आते हैं, तो दल-बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता जाने का खतरा बना रहेगा। ऐसे में दोनों भाई फिलहाल हाथी की सवारी करते रहेंगे।

5 साल बाद अंबिका की भी घर वापसी
इसके साथ ही सपा के फाउंडर मेंबर रहे अंबिका चौधरी भी करीब पांच साल बाद पार्टी में वापसी करेंगे। हालांकि इसकी पठकथा महीनों पहले तय हो गई थी, जब इनके बेटे को सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट दिया था। अंबिका चौधरी, मुलायम और अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके है। इसके अलावा फेफना विधान सभा सीट (पहले कोपाचीट) से 4 बार विधायक रहे चुके हैं। अंबिका ने बीच में बसपा में भी शामिल हुए थे लेकिन शनिवार सुबह 11 बजे सपा में उनकी ज्वाइनिंग होगी।