रेलवे स्टेशन में गाना गाकर भीख मांगने वाली रानू मंडल अब मशहूर हो चुकी हैं। हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। रानू मंडल इतनी फेमस हुईं कि उनपर बायोपिक भी बनने जा रही है। हाल ही में रानू मंडल अपने गानों की वजह से नहीं बल्कि फैन और मीडिया को एटिट्यूड दिखाने की वजह से चर्चा में आ गईं । रानू मंडल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मीडिया को एटिट्यूड दिखाने की वजह से रानू को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है ।
एक यूजर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ऐसा ही होता है जब किसी को रोड से उठाकर स्टार बनाएंगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा, भीख मांगते हुए ही बेस्ट थी ये। एक यूजर ने एडवाइज दी, अपनी औकात कभी भूलनी नहीं चाहिए।
बता दें कि जब मीडिया उनसे सवाल पूछता है तो वो कुछ खाते हुए उनकी बातों को नजर अंदाज कर देती हैं। इस वीडियो में रिपोर्टर रानू से उनकी तारीफ करते हुए सवाल पूछती है कि सपने सच होते है, आपको इतने बड़े पैमाने पर सफलता मिली है… क्या आपको यकीन हो गया है ।
https://www.instagram.com/p/B4mQhWYlVRc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
रानू पहले तो अपने बैग से निकालकर कुछ खाती हैं और फिर इधर-उधर देखकर कहती हैं कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। इसके बाद रिपोर्टर अपने सवाल को दोबारा पूछती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद रानू को एक बार फिर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
रानू पहले तो अपने बैग से निकालकर कुछ खाती हैं और फिर इधर-उधर देखकर कहती हैं कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। इसके बाद रिपोर्टर अपने सवाल को दोबारा पूछती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद रानू को एक बार फिर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।