मानसून के मौसम में त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं परेशान करती हैं। वहीं उमस और गर्मी से मेकअप ज्यादा देर चेहरे पर ठहरता नहीं है। अधिकांश मेकअप उत्पाद चेहरे पर फैलने का खतरा रहता है। जिससे चेहरे की खूबसूरती बिगड़ती है। आइस क्यूब से जुड़े ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जो आपको दमकती त्वचा पाने में मदद कर सकते हैं। अक्सर इस मौसम में हमें ओपन पोर्स और टेनिंग की समस्या होती है। यदि ऐसा है तो आलू, खीरा और टमाटर का पेस्ट लेकर आइस ट्रे में जमा कर क्यूब बना लें। ये क्यूब त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
क्यूब्स को अपने चेहरे पर रगड़े फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद पानी से धो लें। दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें, यह त्वचा के लिए बेहतरीन क्लिंजर और टोनर का काम करता है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो इसमें 3 बादाम का पेस्ट भी मिला लें, यह बहुत फायदेमंद होगा। यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो इसमें नींबू की रस मिलाएं, इससे आपको त्वचा की गंध से छुटकारा मिलेगा।
अगर आपको अंडर आर्म्स में बहुत ज्यादा पसीना आता है तो आप इस पसीने की गंध से भी राहत पा सकती हैं। यदि आपकी त्वचा सनबर्न के कारण खुश्क हो गई है तो आप एलोविरा क्यूब का इस्तेमाल करें। इसमें जैस्मीन या नीम का तेल मिला लें, यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। एक क्यूब लेकर त्वचा, गर्दन, कोहनी पर रगड़े, 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। त्वचा से डार्क सेल्स और ट्रेनिंग निकल जाएगी।
यदि आपकी आंखें बारिश के मौसम से सोई-सोई सी लग रही हैं तो दूध और ग्रीन टी से आइस क्यूब पैक बनाएं। ग्रीन टी बनाकर इसे आइस ट्रे में रखें। जब जरूरत हो आंखों पर लगाएं। तौलिए से त्वचा को सुखा लें। आइस क्यूब एक्ने पोर्स पर भी बेहद फायदेमंद होते हैं। इनका इस्तेमाल से मुंहासे की समस्या के लिए किया जा सकता है। यह त्वचा की लालिमा और सूजन को दूर करते हैं।
आइस क्यूब लगाने से पहले चेहरे को पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा कर लें। कुछ समय के लिए आइस क्यूब का दिन में कई बार इस्तेमाल करें, इसके बाद नियमित रूप से इस्तेमाल करें। आजकल महिलाएं वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं। वहीं कई पुरुष भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। यह शरीर से अवांछित बाल हटाने का अच्छा तरीका है, लेकिन वैक्सिंग के साथ त्वचा की देखभाल जरूरी है। खासतौर पर यदि आपकी त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो आइस क्यूब बहुत अधिक फायदेमंद हो सकते है। वैक्सिंग के बाद त्वचा पर आइस क्यूब रगड़े। इससे त्वचा की लालिमा कम होगी और आराम मिलेगा।
1- उमस भरे मौसम में मेकअप करने और फाउंडेशन लगाने से पहले यदि आइस क्यूब का इस्तेमाल किया जाए तो मेकअप लंबे समय तक टिकता है। अपनी त्वचा को साफ करें, रूई से एस्ट्रिजेंट टोनर लगाएं। इसके बाद आइस क्यूब को एक साफ कपड़े में लपेट कर कुछ सेेकेंड के लिए चेहरे पर लगाएं।
2- आइस क्यूब का इस्तेमाल कभी भी 15 मिनट से ज्यादा समय के लिए न करें।
3- क्यूब बनाने के लिए आरओ का पानी इस्तेमाल करें जो हार्ड न हों, क्योंकि हार्ड पानी से त्वचा पर पैच की समस्या हो सकती हैं।