महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कवायद शुरू, 50-50 पर अड़ी शिवसेना

# ## National UP

मुंबई। हरियाणा में सरकार के गठन के बाद अब महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान का असर इस कदर दिखा कि सोमवार को पहले शिवसेना ने राज्यपाल से मुलाकात की उसके बाद बीजेपी की ओर से प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा है।

दोनों पार्टियों के गठबंधन को 161 सीटें मिली हैं। शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी है। आपको बता दें महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 161 सीटें मिलीं हैं। वहीं कांग्रेस-एनसीपी और इसके दूसरे सहयोगियों ने 117 सीटें हासिल कीं हैं। सरकार बनाने ​के लिए 145 सीटों की जरूरत है, लेकिन शिवसेना 50—50 के फॉर्मूले पर साथ चलने को तैयार है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे हैं। देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। अभी भाजपा चुप्पी साधे हुए है। बीजेपी 30 अक्टूबर को अपने विधायक दल की बैठक करेगी।