मल्टीपरपज फर्नीचर का करें इस्तेमाल, अलमारी में रखें ड्रॉवर ऑर्गेनाइजर

Environment

(www.arya-tv.com)बेडरूम घर की एक ऐसी जगह है जो हमारी मेंटल हेल्थ को अच्छा बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। इस कमरे को सिर्फ सोने के लिए ही नहीं बल्कि रिलैक्स करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। भले ही आपका बेडरूम छोटा हो या बड़ा, अगर आप कुछ आसान हैक्स की मदद लेती हैं तो उसे बिना किसी परेशानी के ऑर्गेनाइज कर सकती हैं-

1.शेल्फ का सहारा

अगर आपके पास सामान अधिक है और आपका बेडरूम छोटा है तो ऐसे में आप अतिरिक्त शेल्फ की मदद से अपने कमरे को ऑर्गेनाइज कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने कमरे की दीवारों पर स्पेस के अनुसार फ्लोटिंग शेल्फ बना सकती हैं। अब आप इन शेल्फ में अपनी किताबें, शोपीस व अन्य सामान आसानी से रख सकती हैं।

2.हैंगिंग स्टोरेज की लें मदद

यह भी बेडरूम को ऑर्गेनाइज करने में आपकी मदद करेगा। आप अपने बेडरूम के दरवाजे पर हैंगिंग स्टोरेज बास्केट या ऑर्गेनाइजर लटकाएं। आप वहां पर अपनी जरूरत का सामान जैसे शूज, मेकअप या ब्यूटी केयर का सामान आदि आसानी से रख सकती हैं। बेडरूम में कई छोटी-बड़ी चीजों को ऑर्गेनाइज करने का यह एक बेहद अच्छा आइडिया है।

3.बेड के नीचे की जगह

अमूमन महिलाएं बेडरूम छोटा होने के कारण परेशान रहती हैं, लेकिन बेडरूम में ऐसी कई जगहें होती हैं, जो यूं ही बेकार पड़ी रहती हैं। जबकि उनका स्मार्ट्ली यूज किया जा सकता है। ऐसे ही आप बेड के नीचे की जगह में अंडर बेड शू ऑर्गेनाइजर रखकर अपने फुटवियर को आसानी से ऑर्गेनाइज कर सकती हैं।

4.ड्रॉवर ऑर्गेनाइजर से बनाएं स्पेस

बेडरूम में अक्सर एक ही वॉर्डरोब का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन उसमें सारा सामान नहीं आ पाता, क्योंकि उसे हम सही तरह से ऑर्गेनाइज करके यूज नहीं करते। बेडरूम में मौजूद अलमारी को स्पेशियस बनाने के लिए ड्रॉवर ऑर्गेनाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। जब एक ही कैबिनेट में अलग-अलग सेक्शन बन जाते हैं तो न सिर्फ आप उसमें अधिक सामान रख पाती हैं, बल्कि वह देखने में भी फैला हुआ नहीं लगता।

5.कपड़ों को रखने के लिए गारमेंट रैक का इस्तेमाल करें

अगर आप वॉर्डरोब में सभी कपड़ों को ठीक से नहीं लगा पा रही हैं या ऑफ सीजन के कपड़े अधिक जगह ले रहे हैं तो आप अलग से गारमेंट रैक ले सकती हैं। इससे आप आसानी से कपड़ों को वहां हैंगर पर टांग सकती हैं। इससे आपके सारे कपड़े अलग-अलग भी रहेंगे और उनकी कंडीशन भी अच्छी रहेगी। साथ ही आप कम स्पेस में ज्यादा कपड़े रखने की जद्दोजहद से बच जाएंगी।

6.बेडसाइड ड्रॉवर या शेल्फ

बिस्तर के पास में आप कोई छोटी शेल्फ या ड्रॉवर रख सकती हैं, जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी। इस पर सोने से पहले पढ़ते हुए आप अपनी किताब रख सकती हैं। साथ ही इस पर टेबल लैंप रखकर आप कमरे का एम्बिएंस भी बदल सकती हैं जो रात को कमरे में एक अलग ही लाइट इफेक्ट देगा। साथ ही इस ड्रॉवर में आप छोटी-छोटी चीजें जैसे चार्जर, लैपटॉप एक्सेसरीज, ईयरिंग्स, चाबियां या अन्य चीजें रख सकती हैं।

7.तौलिए, कंबल आदि को रोल करके रखें

जब कमरा ऑर्गेनाइज करने की बात आती है तो स्पेस बचाना सबसे जरूरी होता है और अलमारी में स्पेस की सबसे ज्यादा कमी होती है। इसलिए तौलिए, कंबल या ऐसी चीजें जो स्टोर करने में अधिक जगह लेती हैं, उन्हें फोल्ड या रोल करके रखें। इससे ये सुरक्षित रहेंगी और स्पेस भी कम लेंगी।

8.मल्टीपरपज फर्नीचर का इस्तेमाल करें

बेडरूम में ऐसे फर्नीचर का इस्तेमाल करें जो कि मल्टी फंक्शनल हों और एक से ज्यादा काम करें। जैसे बेड में स्टोरेज भी हो, बेडसाइड टेबल में ड्रॉवर का काम भी हो जाए, स्टडी टेबल हो तो उसमें शेल्व्स बनी हो ताकि आप उस पर सामान रख लें। इसी तरह आप हर फर्नीचर पीस को समझदारी से चुनें और अपने कमरे में स्पेस बढ़ा लें।

9.बिस्तर बनाकर रखें

आपके बेडरूम की शोभा सबसे ज्यादा आपके बेड से होती है। अगर इसे सही तरीके से नहीं रखा गया है तो यह पूरे बेडरूम के लुक को खराब कर देगा। इसलिए हमेशा बिस्तर को बना कर रखें। बेडशीट ठीक तरह से बिछी हो और कुशन्स और तकिए अपनी जगह पर रखें हों। बेड पर किताबें या अन्य चीजें नहीं बिखरी होनी चाहिए।