न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले गए चौथे मुकाबले में टी-20 क्रिकेट इतिहास बदला गया। नेपियर में हुए इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान ने जहां इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाया तो कप्तान इयोन मॉर्गन भी तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए।
इस मैच में जहां इंग्लैंड ने अपने टी-20 इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया तो जवाब में कीवी टीम ताश के पत्तों की तरह भरभरा गई। 76 रन के विशाल अंतर से यह मैच जीतते ही अंग्रेज सीरीज में 2-2 की बराबरी पर आ गए हैं। अब श्रृंखला का फैसला रविवार को खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में होगा।
सबसे तेज टी-20 शतक ठोकने वाले इंग्लिश खिलाड़ी
मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को शुरुआती झटका जरूर लगा, लेकिन डेविड मलान और कप्तान इयोन मॉर्गन ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 182 रन की साझेदारी की।
इंग्लैंड की इस सबसे बड़ी पार्टनरशिप के बूते ही इंग्लैंड जहां अपने टी-20 इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 242 बना पाया। डेविड मलान ने बल्ले ने जमकर आग उगली और वह सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए इस खब्बू खिलाड़ी ने महज 48 गेंदों में शतक (9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रन) ठोका है।
इससे पहले इंग्लैंड टीम के सिर्फ एक बल्लेबाज ने शतक लगाया था, जिनका नाम एलेक्स हेल्स हैं। एलेक्स हेल्स ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 60 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन अब डेविड मलान ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर इंग्लैंड टीम के लिए इतिहास रच दिया है।
शतक से चूके इयोन मॉर्गन
आतिशी अर्धशतक जमाने वाले इंग्लिश कप्तान शतक से महज 9 रन से चूक गए। 41 गेंद पर 7 छक्के और 7 चौकों की मदद से मॉर्गन ने 91 रन की पारी खेली। हालांकि वह इंग्लैंड की ओऱ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए। इयोन मॉर्गन ने जहां 21 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी तो 28 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोस बटलर ने 22 गेंदों में यह कारनामा किया था। लिस्ट में तीसरे नंबर पर रवि बोपारा हैं, जिन्होंने 29 मार्चर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के ही विरुद्ध 23 गेंदों में पचासा जड़ा था।
इंग्लैंड टीम का सबसे बड़ा स्कोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इसी सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टिम साउदी के नेतृत्व वाली कीवी टीम के गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर के इस मैच में सिर्फ 3 विकेट खोए और 241 रन का विशाल स्कोर मेजबानों के सामने खड़ा कर दिया, जिसमें मलान ने 103 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मॉर्गन 91 रन बनाकर आउट हुए। 242 रन के विशाल लक्ष्य के आगे कीवी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 165 रन पर ही सिमट गई। स्पिनर पार्किंसन ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।