मलाइका ने अपने निजी जिंदगी को लेकर किए पांच बड़े खुलासे

Fashion/ Entertainment

इस समय मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं तो वहीं एक्स हसबैंड अरबाज जॉर्जिया को। हालांकि बेटे अरहान खान की कस्टडी मलाइका के पास ही है। हाल ही में मलाइका नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में पहुंचीं और कई खुलासे किए। इस इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने अपनी शादी की प्लानिंग से लेकर प्रेग्नेंसी से जुड़े कई राज खोले। जानिए मलाइका ने चैट शो के दौरान कौन से पांच खुलासे किए।
शादी की प्लानिंग के बारे में बताया
मलाइका अरोड़ा ने अपनी ड्रीम वेंडिग के बारे में कहा- ‘मेरी शादी बीच पर होगी और पूरी तरह से सफेद होगी। मुझे शादी में हर चीज सफेद चाहिए। एली साब गाउन पहनूंगी। ब्राइड्समेट्स मेरी गर्लगैंग होगी। मुझे ब्राइड्समेट्स का कॉन्सेप्ट काफी पसंद है।’
अर्जुन को लगता है मैं अच्छी तस्वीरें नहीं खींचती
नेहा से बात करते हुए मलाइका ने अर्जुन से जुड़ी बात भी बताई। मलाइका ने कहा- ‘अर्जुन को लगता है कि मैं अच्छी तस्वीरें नहीं खींचती, जबकि वो मेरी अच्छी तस्वीरें खींचता है।’
40 दिन बाद ही शुरू कर दिया था काम
नेहा के शो में मलाइका अरोड़ा ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में भी कई खुलासे किए। मलाइका ने कहा-‘मैंने प्रेग्नेंसी से पहले भी काम किया और डिलीवरी के 40 दिन बाद ही काम करना शुरू कर दिया था। मैंने अपने बच्चे के लिए 40 दिन का ऑफ लिया था, क्योंकि मेरी मम्मी ऐसी थीं कि ‘नहीं तुम्हें करना पड़ेगा।’
स्किन को लेकर किया जाता था भेदभाव
मलाइका ने नेहा धूपिया के चैट शो में कहा- ‘शुरुआत में मुझे डार्क स्किन कैटेगरी में रखा जाता था। उस वक्त उस चीज को लेकर पक्षपाती रवैया अपनाया जाता था। लोग डार्क स्किन और फेयर स्किन को लेकर भेदभाव करते थे।’
मलाइका के पास देखकर बेटे अरहान को लगता है बुरा
इसके अलावा मलाइका ने चैट शो में कहा कि अरहान के अलावा कोई और भी है जो उनके दिल के करीब है। नेहा धूपिया से बात करते हुए मलाइका ने कहा- ‘उनका बेटा अरहान उनके लिए बहुत मायने रखता है। अरहान के अलावा उनका पालतू कुत्ता कैस्पर भी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है। कई बार अरहान मुझसे कहता भी है कि आप मुझसे ज्यादा उससे प्यार करती हो। वो मुझसे पूछता रहता है कि मम्मा आप मुझसे ज्यादा प्यार करती हैं या फिर कैस्पर से?’ अरहान के इस सवाल पर मेरा हमेशा यही जवाब होता है कि ‘मेरे पास दो लड़के हैं और ये आप दोनों ही हो। आप दोनों से मैं एक जैसा प्यार करती हूं। इस पर अरहान मुझसे कहता रहता है कि ‘आप कहो कि मैं आपके लिए नंबर एक पर हूं। मैं ऐसा नहीं कर सकती, क्योंकि मेरे लिए दोनों ही एक जैसे हैं।’