मलाइका अरोड़ा बेहद स्टाइलिश हैं और वो हमेशा अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज में नजर आ जाती हैं। अर्जुन कपूर के साथ उनका रिश्ता हो या फिर कपड़ें वो दोनों ही वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हांलाकि उनका स्टाइल सेंस इतना कमाल का है कि कपड़े चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिनशल मलाइका उन्हें बड़े ही एलिंगेस के साथ कैरी करना जानती हैं। अकेले मलाइका ही हैं जो बोल्ड से बोल्ड लुक में खुद को बड़े ही खूबसूरती के साथ प्रजेंट कर लेती हैं। कपूर खानदान की शादी में बोल्ड लुक में नजर आने पर ट्रोल होने के बाद इस बार उनके लुक को देख हर कोई मलाइका अरोड़ा की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है।
दरअसल, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2020 में शिरकत करने रेड कार्पेट पर पहुंची मलाइका अरोड़ा ने बड़ी ही खूबसूरत साड़ी पहनी थी। जिसमें उनका लुक काफी अट्रेक्टिव नजर आ रहा है। हैवी ज्वैलरी, बालों में गजरा लगाए मलाइका बिल्कुल परंपरागत वेशभूषा में नजर आ रही हैं।
मलाइका अरोड़ा ने पाटन पटोला की डिजाइनर संगीता किलाचंद की साड़ी पहनी थी। साथ में ट्रेडिशनल ज्वैलरी ने उनके लुक में चार चांद लगाया है। ब्लैक ब्लाउज संग इस साड़ी का पेयर बहुत ही खूबसूरत दिख रहा है।
पिछले दिनों मलाइका ने करियर के लिए स्ट्रगल के बारे में बताया। मलाइका ने कहा कि ऑडिशन में उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया । मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपनी मां के साथ ऑडिशन देने जाया करती थी । मुझे बहुत बार रिजेक्ट किया गया लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी ।’