मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं । कोई ईवेंट हो या पार्टी, मलाइका के कपड़ों की हमेशा तारीफ होती है। हाल ही में मलाइका का एक फोटोशूट सामने आया है । इस फोटोशूट की तस्वीरें मलाइका ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की हैं । उनकी ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं । 
मलाइका की इन तस्वीरों को देख आप खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे। मलाइका का ये लुक हमेशा की तरह हॉट और बोल्ड है । तस्वीर में मलाइका क्रॉप ब्लैक टॉप और पीले रंग का कोट पहने नजर आ रही हैं । इसके साथ ही उन्होंने नेवी ब्लू कलर की पैंट पहनी हुई है ।
फोटो में एक्ट्रेस के पोज और उनका अंदाज देखकर फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं। मलाइका की इन फोटो को लेकर कोई उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहा है तो कोई फायर और हार्ट इमोजी के जरिए मलाइका की तस्वीरों पर रिएक्शन दे रहा है । एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर सेलेब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं ।
बता दें कि मलाइका, अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं। साथ ही दोनों की शादी की खबरें भी आती रहती हैं। पिछले दिनों मलाइका ने अर्जनु से शादी करने को लेकर जवाब दिया था । जब मलाइका से साल 2020 में अर्जुन के साथ शादी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि अभी उनके पास बहुत सारे प्लान हैं ।
मलाइका कहती हैं, ‘मैं अभी अपनी टीम के साथ अपना बिजनेस बढ़ा रही हूं । मैं कुछ बड़ा करना चाहती हूं । मेरा 2019 बहुत अच्छा गया है । क्योंकि मुझे एक बिजनेस वुमेन के तौर पर पहचान मिली । शादी की बात करें तो अभी इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी । हम एक समय पर एक ही कदम उठा सकते हैं ।’

 
 
						 
						