मंजनू का टीला में स्थित गुरुद्वारा में 400 लोग, हो सकते हैं कई पॉजिटिव

## National

नई दिल्ली। मंजनू का टीला में स्थित गुरुद्वारा में 400 लोग पाए गए हैं। इसमे से कई लोगों के पॉजिटिव होने की आशंका है।

बताया जा रहा है कि ये लोग छुप कर रह रहे थे। डीजीपी लेबल के अधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। देश मे लॉक डाउन का आज 8वां दिन है और मरीजों की संख्या 1600 के पार पहुंच चुकी है।