मंगलवार को हुआ रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन पर हाई अलर्ट जारी:प्रदेश में कोरोना के 672 सक्रिय मामले

Health /Sanitation Uncategorized UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं।इससे पहले प्रदेश में मेगा वैक्सीनेशन के दिन कोरोना केस में भी तेज़ी से बढ़त देखी गई।लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले मंगलवार को वापस से यू टर्न लेते नज़र आएं।यही कारण है कि प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमण का संकट गहराता दिख रहा है।लगातार आ रहे मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में ही मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है,जबकि दो मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है।मंगलवार को 65 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई जबकि एक दिन पहले सोमवार को सिर्फ 25 मरीज मिले थे।हालांकि प्रदेश के चिकित्सा व स्वास्थ्य महकमे का दावा है कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर कम है।वही राजधानी लखनऊ में केरल से आए चार लोग संक्रमित पाए गए।अब उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजे गए है।

यह है वैक्सीनेशन अपडेट,मंगलवार को था वैक्सीन का महाअभियान –

मंगलवार को एक दिन में 27 लाख से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ।इस दौरान मेगा वैक्सीनेशन अभियान के लिए प्रदेश में कुल 12 हजार 347 टीकाकरण बूथ बनाए गए थे,इसमें 12,222 सरकारी और 83 प्राइवेट बूथ शामिल हैं।राज्य टीकाकरण अधिकारी डा.अजय घई ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 12,347 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे।18 से 44 वर्ष की आयु के नौजवानों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी।अब तक यूपी में कुल 5 करोड़ 16 लाख 48 हजार 899 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से 4 करोड़ 35 लाख 76 हजार 972 ने पहली और 80 लाख 71 हजार 927 ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है।सबसे ज्यादा टीके 18 से 44 वर्ष की उम्र के 2.44 करोड़ युवाओं ने लगवाए हैं।45 से 60 वर्ष की उम्र के 1.63 करोड़ लोगों ने 60 वर्ष से अधिक आयु के 1.05 करोड़ लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।यूपी में गाजियाबाद में सबसे अधिक 77785 और दूसरे नंबर पर लखनऊ में 72593 वैक्सीन लगाई गईं।इससे पहले बीती छह जुलाई को 10.29 लाख टीके लगाए गए थे।अब इससे ढाई गुना ज्यादा टीके लगाकर नया कीर्तिमान बनाया गया है।प्रदेश के सभी जिलों में एक तिहाई ब्लाक को कई भागों में बांटकर गांव-गांव टीमें भेजकर टीके लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण अभियान में यूपी देश में अव्वल है।दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 4.52 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं।यूपी को अगस्त महीने के लिए कुल 2.08 करोड़ टीके केंद्र से आवंटित किए गए है।31 अगस्त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना तय की गई है।

हुए 2 लाख 28 हजार से अधिक टेस्ट,65 मरीज में कोरोना की हुई पुष्टि –

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में मंगलवार को दो लाख 28 हजार से अधिक टेस्ट किये गए।इस दौरान 65 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई।जबकि एक दिन पहले सिर्फ 25 मरीज मिले थे।अपर मुख्य सचिव के अनुसार पिछले 24 घंटे में 34 लोग वायरस को हराने में सफल रहे।उन्होंने बताया कि अब तक यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 62 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।इसमें से अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे।वर्तमान में 672 एक्टिव केस रह गए हैं।प्रदेश के अब 16 जनपद कोरोना मुक्त हैं।

लखनऊ में एकाएक बढ़े है केस –

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले मिले।वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी कम होकर महज एक ही रह गई।हालांकि संक्रमण की वजह से मंगलवार को भी किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई।लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या अभी तक इक्का-दुक्का ही रह रही थी।कई दिनों के बाद मंगलवार को संक्रमण के नये मामले दस से ज्यादा दर्ज किये गये।इसकी वजह से सक्रिय केस की संख्या एक बार फिर से पचास के करीब पहुंच गई। लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 48 एक्टिव केस दर्ज किये गये।उधर केरल से आए चार लोग संक्रमित पाए।गए। साथ ही उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजे गए।

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए जारी है अलर्ट –

बता दें कि जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से यूपी आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है।यदि यात्री के पास वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है।जबकि बाहर से आने पर 7 दिन क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि हैं।

24 घंटे में प्रदेश के साथ बड़े शहरों में आएं कुल मामले –

लखनऊ – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 11,रिकवर हुए 1, एक्टिव केस – 48,

प्रयागराज – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 5,रिकवर हुए 03, एक्टिव केस – 49,

वाराणसी – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 7,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस – 28,

गोरखपुर – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस – 15,

मेरठ – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस – 17,

कानपुर – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 4,रिकवर हुए 3, एक्टिव केस – 35,

आगरा – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस -7