ट्विटर की डैसबोर्ड मैनेजमेंट एप ट्वीटडेक ने भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में काम करना बंद कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्वीटडेक उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत क्षेत्र के कई देशों में काम नहीं कर रहा है।
बताया जा रहा है कि यह समस्या मंगलवार को रात आठ बजे से शुरू हो गई थी। ट्वीटडेक को लॉगिन करने पर प्रयोगकर्ता ट्विटर के मोबाइल साइट पर रिडॉयरेक्ट होकर चला जा रहा है।
ट्वीटडेक सिंगल स्क्रीन पर ट्विटर फीड्स को मॉनिटर और मैनेज करने के लिए एक वेब और डेस्कटॉप सॉल्यूशन है। ट्वीटडेक किसी निश्चित कीवर्ड्स के आधार पर फिल्टर लगाकर ट्वीट्स को आपके सामने प्रस्तुत करता है।
ट्वीटडेक क्रोम, फायरफॉक्स, इंटरनेट एक्स्प्लोरर और सफारी ब्राउजर्स पर काम करता है। यह विंडोज और मैक कमप्यूटर्ज दोनों पर ही काम करता है।