Arya News Desk Mi ब्रांड के लैपटॉप जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकते हैं। कंपनी पहले ही रेडमीबुक के लिए ट्रेडमार्क भी रजिस्टर करा चुकी है। बताते चलें कि बीते फरवरी माह में रेडमीबुक 13 नोटबुक को लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही थीं और अब नई जानकारी ने एक बार फिर उम्मीदें जगा दी हैं। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
टेक जगत के मुताबिक, शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन रिटेलर्स को बताया है कि भारत में जल्द ही रेडमी बुक और मी ब्रांड के लैपटॉप लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि उन्होंने ने भी लॉन्चिंग की तारीख साफ नहीं की है। बताते चलें कि भारत में अभी कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन जारी है और जब तक यह खत्म नहीं हो जाता है क्योंकि लॉकडाउन के कारण सब कुछ ठप चल रहा है।
ईकॉमर्स कंपनियां काम तो कर रही हैं, लेकिन उन्हें लैपटॉप या मोबाइल फोन जैसे प्रोडक्ट बेचने की इजाजत नहीं है। अभी भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। यह कब तक हटेगा, यह भी साफ नहीं है। अगर कंपनी लॉकडाउन हटाने से पहले रेडमीबुक को लॉन्च भी कर दे तो उसे उन्हें बेचने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।