AryaTv: Lucknow ( Shikha Patel)
भारत में तेल की बढती जरुरतो को देखते हुए सऊदी अरब ने सोमवार को कहा है कि वह भारत की बढ़ती तेल ज़रूरतों को पूरा करेंगे l
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली में आयोजित इंडिया एनर्जी फ़ोरम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए सऊदी के तेल मंत्री ख़ालिद-अल-फ़लीह ने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत में कोई भी व्यापार करना बहुत आसान हो गया हैl
साथ ही भारत को उभरती हुई विश्व शक्ति बताते हुए कहा कि ईरान पर प्रतिबंधों के चलते यदि भारत की तेल ज़रूरतों में कोई रुकावट आई तो सऊदी उसे पूरा करेगाl उन्होंने ये भी कहा कि भारत के तेल और ऊर्जा क्षेत्र में सऊदी अरब अब निवेश करेगाl सरकार ने सरकारी और प्राइवेट कंपनियों की सहायता से 6.5 मिलियन टन तेल के स्टोरेज बनाने की घोषणा की हैl
तेल की बढ़ती क़ीमत
अमर उजाला में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल-डीजल की दरों में की गई ढाई रुपये की कटौती के बावजूद फिर से तेल की क़ीमतों में बढ़ोतरी होने पर दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ भाजपा प्रदर्शन कर रही है और सोमवार को दिल्ली में भाजपा किसान मोर्चा ने पांच रुपये की कटौती की मांग को लेकर प्रदर्शन किएl वहीँ मोर्चा नेता मुकेश मान ने कहा कि राज्य सरकार कीमत में कटौती का लाभ उन्हें नहीं लेने दे रहीl भारत सरकार ने जहाँ दस दिन पहले तेल के दामों में ढाई रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की वहीँ बीते दस दिनों में रोज़–रोज बढ़ते तेल के दाम फिर वहीं पर पहुंच गए हैं जहां से घटे थेl