भारत की जमीन पर परिवार संग पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, देखें तस्वीरें…

# ## National

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा के पहले चरण में सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को लेकर एयर फोर्स वन विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न 11 बज कर 37 मिनट पर उतरा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया। पीएम मोदी सुबह ही अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे। हवाई अड्डे पर पीएम मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया की अगवानी की।

डोनाल्ड ट्रंप के विमान से बाहर आने के बाद पीएम मोदी उनसे गले मिले और मेलानिया का भी अभिवादन किया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम के लिए रवाना हो गए।

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया जिसके बाद दोनों साबरमती आश्रम के लिए निकल गए।
साबरमती आश्रम में पीएम मोदी ने ट्रंप और मेलानिया का स्वागत किया।
साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने चरखा चलाया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम में विजिटर बुक में पीएम मोदी के लिए संदेश लिखा, ‘मेरे महान मित्र प्रधानमंत्री मोदी… थैंक यू, वंडरफुल विजिट!’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पहुंच गए हैं। नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम जल्द ही आयोजित किया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी उपस्थित थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में मौजूद हैं।
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में बोलते हुए।
जब पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में बोलने के लिए आमंत्रित किया तो ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगा लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में लोगों की संबोधित करते हुए।