भारत वो देश है जहां बहुत सारे राजाओं-महाराजाओं ने राज किया है। इनमें से बहुतों ने भारत को लूटा लेकिन अपनी छाप छोड़ने के लिए सभी ने अपने अपने तरीके से किलों का निर्माण भी किया। अगर आप भी इतिहास को करीब से जानना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए और बच्चों के लिए काफी अच्छी है। प्लान बनाकर यहां परिवार सहित जा सकते हैं।
भारत के धनी इतीहास में से एक ऐसे किले की विशेषता बताने जा रहे हैं जो पांच सौ साल पुराना है और इस किले से पूरा पड़ोसी देश पाकिस्तान दिखाई देता है। कहा जाता बंटवारे के दौरान इसपर कब्जा जमाने की कोशिश पाकिस्तान ने की थी मगर नाकाम रहा। राजस्थान में स्थित इस किले का नाम मेहरागढ़न है।
मेहरानगढ दुर्ग भारत के राजस्थान प्रांत में जोधपुर शहर में स्थित है। पंद्रहवीं शताब्दी का यह विशालकाय किला, पथरीली पहाड़ी पर 125 मीटर ऊंचाई पर निर्मित है। जो कुतुबमीनार से भी ऊंचा है। 500 साल पुराने इस किले से पूरा पाकिस्तान दिखता है। 1965 में भारत-पाक के युद्ध में सबसे पहले मेहरानगढ़ के किले को निशाना बनाया गया था। जोधपुर शासक राव जोधा ने 12 मई 1459 को इस किले की नींव डाली और महाराज जसवंत सिंह (1638-78) ने इसे पूरा किया।