भारत की इस जगह से दिखता है पाकिस्तान, एक बार जरुर जाना चाहेंगे आप

भारत की इस जगह से दिखता है पाकिस्तान, एक बार जरुर जाना चाहेंगे आप

National

भारत वो देश है जहां बहुत सारे राजाओं-महाराजाओं ने राज किया है। इनमें से बहुतों ने भारत को लूटा लेकिन अपनी छाप छोड़ने के लिए सभी ने अपने अपने तरीके से किलों का निर्माण भी किया। अगर आप भी इतिहास को करीब से जानना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए और बच्चों के लिए काफी अच्छी है। प्लान बनाकर यहां परिवार सहित जा सकते हैं।