भारतीय फैंस ने पंत और खलील की जमकर ली क्लास

Game

भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। मुशफिकुर रहीम (60*) और सौम्या सरकार (39) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने पहले टी-20 मुकाबले में भारत को सात विकेट से करारी शिकस्त दी । इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने टी-20 मुकाबलों में भारत को पहली बार मात भी दी है। हार के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली। लोगों ने इस हार के लिए ऋषभ पंत,क्रुणाल पंड्या और खलील अहमद को जिम्मेदार ठहराया।
भारत की हार के बाद सौरभ कुमार के एक यूजर ने क्रुणाल पंड्या और खलील अहमद को टीम में चुने पर सवाल उठाए और इन दोनों को टी-20 विश्व कप में न खिलाए जाने की मांग तक कर डाली।
खलील अहमद 19वें ओवर में चार चौके लागातार खाने के बाद लोगों के गुस्से का शिकार हुए। फैंस ने उन्हें इस प्रदर्शन के लिए अंडरग्राउंड होने तक की सलाह दे डाली।
बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान महमदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में ही ये लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने 43 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। मैच में शानदार पारी के लिए रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत की तरफ से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ने संयुक्त रूप से एक-एक विकेट लिए।