New Delhi. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, ना है और न ही कभी बनेगा।
ओवैसी ने कहा कि भागवत भारत को हिंदू राष्ट्र बताकर इतिहास को नहीं मिटा सकते। हिंदू सर्वोच्चता हमें स्वीकार नहीं है। आरएसएस के सरसंघचालक भागवत यह नहीं कह सकते हैं कि हमारी संस्कृति, आस्था, पंथ और व्यक्तिगत पहचान समेत सब कुछ हिंदू संस्कृति में शामिल है।