arya news deskकोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है और इसका अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ा है। अधिकतर काम बंद होने से लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। वहीं इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर पड़ रहा है। बॉलीवुड में फिल्म की शूटिंग्स बंद हैं और कई हजार के वर्कर के सामने अपना और परिवार का पेट पालने का संकट आ गया। बॉलीवुड वकर्स की सपोर्ट में फिल्म से जुड़ी कई कपंनियां और फिल्मी सितारे सामने आकर अपने-अपने हिसाब से उनकी मदद कर रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में सलमान खान के प्रिय दोस्त बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी गरीबों की मदद के लिए सामने आए है।
बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी ने 1 लाख 25 हजार फैमिलीज को राशन बांटा है, इसकी जानकारी बाबा सिद्दीकी के दोस्त और सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके दी है। इतना ही नहीं अपने दोस्त के इस नेक काम से प्रभावित होकर अब सलमान खान ने अपने फैन्स को भी ‘अन्नदान’ करने का चैलेंज दिया है।