बड़ी खुशखबरी: Jio से पाएं थाईलैंड जाने का मौका, बस करना होगा यह काम

# ## Technology

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को शानदार सुविधाएं देने के लिए भारत में जाना जाता है। अब जियो अपने ग्राहकों को मुफ्त में थाईलैंड जाने का मौका दे रहा है। दरअसल, जियो ने उपभोक्ताओं के लिए ‘Jio Got Talent’ नाम की प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जो चार फरवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में ग्राहकों को कई सारे इनाम मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को थाईलैंड जाने का भी मौका मिलेगा। लेकिन इसके लिए यूजर्स को स्नैपचैट पर आकर्षक (क्रिएटिव) वीडियो बनानी होगी। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है…
स्नैपचैट के साथ की साझेदारी
कंपनी ने इस प्रतियोगिता के लिए सोशल मीडिया साइट स्नैपचैट के साथ साझेदारी की है। इनाम जीतने के लिए ग्राहकों को 10 सेकेंड का वीडिया बनाना होगा। इसके लिए एक खास लेंस भी पेश किया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स आकर्षक वीडिया बना सकेंगे।
ऐसे लें जियो की प्रतियोगिता में हिस्सा
सबसे पहले आपको स्नैपचैट में स्नैप कोड को स्कैन करना होगा।
अब आपको जियो गोट टैलेंट लेंस ओपन करना होगा।
यहां आपको दस सेकेंड की वीडियो रिकॉर्ड करनी होगी।
अब आपको ‘Our Story’ में अपनी एंट्री जमा करना होगी।
थाईलैंड जाने का मिलेगा मौका
आपको बता दें कि जियो पहले 100 यूजर्स को इनाम के रूप में एक महीने का फ्री रिचार्ज देगा। इतना ही नहीं दो लकी विनर्स को थाईलैंड जाने का भी मौका मिलेगा।
जियो ने वाई-फाई सेवा की लॉन्च
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई के सर्कल में वॉइस ओवर वाई-फाई कॉलिंग सर्विस को लॉन्च किया था। यह सेवा सैमसंग और एपल यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, जियो वॉइस ओवर वाई-फाई कॉलिंग सेवा जल्द ही शाओमी और वनप्लस के यूजर्स को भी मिलेगी। इससे पहले एयरटेल ने दिसंबर 2019 में इस सर्विस को पेश किया था।
VoWiFi क्या है?
वॉयस ओवर वाई-फाई या VoWiFi वाई-फाई के जरिए काम करता है। इसके वॉयस ओवर आईपी VoIP भी कहा जाता है। VoWiFi के जरिए आप होम वाई-फाई, पब्लिक वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं। VoWiFi का सबसे बड़ा फायदा रोमिंग में होता है, क्योंकि आप किसी भी वाई-फाई के जरिए फ्री में बातें कर सकते हैं।