बड़ी खबर: निर्भया के दोषियों को 18 दिसंबर को हो सकती है फांसी

# ## National

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने के संबंध में शुक्रवार को मामले की सुनवाई 18 दिसंबर तक टाल दी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद ही आगे की सुनवाई की जाएगी। दरअसल 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से अक्षय की याचिका खारिज होने के बाद जेल प्रशासन दोषियों की फांसी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वारंट जारी करने के लिए याचिका दाखिल करेगा। अदालत याचिका पर सुनवाई कर दोषियों की फांसी की तारीख और समय तय कर देगी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में दायर पुनर्विचार याचिका पर फैसला लंबित है, तब तक इस संबंध में फैसला नहीं सुनाया जा सकता। इसके साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन से कोर्ट ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भी कहा है। तिहाड़ प्रशासन स्टेटस रिपोर्ट दायर करके यह बताएगा कि चारों दोषियों ने अपने किन अधिकारों का इस्तेमाल किया है और उनके पास क्य-क्या विकल्प बचे हैं। कोर्ट में निर्भया केस के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन को पेश किया जाना था, लेकिन जेल प्रशासन को प्रोडक्शन वारंट ना मिलने की स्थिति में उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई।
निर्भया की मां ने कहा-सात साल इंतजार किया, एक सप्ताह और…
निर्भया की मां ने कहा कि उसे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और उम्मीद है कि कोर्ट निर्भया के दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 18 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट भी दोषियों का ब्लैट वारंट जारी कर देगी। कोर्ट से बाहर आई निर्भया की मां ने कहा कि जब सात साल रुके तो सात दिन का इंतजार लंबा नहीं है। बेटी को इंसाफ मिलने की घड़ी अब नजदीक है। एक सप्ताह और सही।