ब्रह्मास्त्र:KRK ने फिल्म की टीम को कहा कंफ्यूज, बोले- पहले आप सब डिसाइड कर लो कि कहना क्या है

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स को कंफ्यूज बताया है। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा था कि ये फिल्म वेस्टर्न कल्चर फैंटेसी और इंडियन माइथोलॉजी से बनी है। वहीं रणबीर कपूर ने इस फिल्म को चमत्कार कहा था। अब फिल्म के बारे में अलग-अलग बातें सुनकर KRK ने इस पर रिएक्ट किया है।

केआरके ने किया ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम को ट्रोल

केआरके ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ब्रह्मास्त्र के मेकर्स कंफ्यूज हैं। वे सभी अलग-अलग बातें कह रहे हैं। डायरेक्टर कह रहे हैं कि ये एक सुपरहीरो की फिल्म है। करण कह रहे हैं, ये फिल्म बाहुबली जैसी है। रणबीर कह रहे हैं कि ये सुपरहीरो फिल्म नहीं है। ओह भाई पहले आप सब एक साथ बैठकर डिसाइड कर लो कहना क्या है?’

केआरके ने रणबीर को कहा था बेवकूफ

केआरके पहले भी कई बार ‘ब्रह्मास्त्र’ और रणबीर को ट्रोल कर चुके हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘पिछले 9 साल से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बन रही है। कैनेडियन अक्की भाई हर साल 4 फिल्में करते हैं और कम से कम 100 करोड़ चार्ज करते हैं। मतलब अक्की की 9 सालों में 36 फिल्मों रिलीज हुई होंगी, उन्होंने 3,600 करोड़ के लगभग कमाई की है। जबकि रणबीर बिना किसी इनकम के इस बार अपनी गर्लफ्रेंड आलिया पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं।’ इस पोस्ट में केआरके ने रणबीर कपूर को बेवकूफ भी बताया था।

केआरके ने फिल्म को बताया था फ्लॉप

केआरके ने अपने अगले पोस्ट में महाभारत के अर्जुन का जिक्र करते हुए लिखा था, ‘वॉरियर करण ने महाभारत के वक्त 9 बार ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया था और हर बार फेल हुए थे। इसका ये मतलब हुआ कि ब्रह्मास्त्र एक श्राप है।’

5 भाषाओं में होगी ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज होगा। यह फिल्म तीन हिस्सों में बनी है और इसे 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में एक साथ रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भी लीड रोल में नजर आएंगी।

फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन अक्किनेनी भी लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में रणबीर ने ‘शिवा’ और आलिया ने ‘ईशा’ का रोल प्ले किया है। अमिताभ बच्चन फिल्म में प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं नागार्जुन, हिस्ट्री की नॉलेज रखने वाले आर्कियोलॉजिस्ट अजय का रोल प्ले कर रहे हैं। मौनी के रोल का नाम है दामयंती।