काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड की सफल जोड़ियों में से एक हैं । अक्सर दोनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं । वहीं उनकी बेटी निसा भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं । निसा का फैशन सेंस फैंस को बेहद पसंद है । निसा के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं । हाल ही में काजोल ने अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं ।
इस बार निसा तस्वीरों में ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं । निसा बहुत कम मौकों पर पारंपरि वेशभूषा में दिखी हैं । ऐसे में निसा की इन तस्वीरों की बहुत सराहना हो रही है। निसा ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ है । जिसमें वो पोज दे रही हैं । उनके बाल खुले हुए हैं और उन्होंने कानों में बड़े ईयरिंग्स पहने हैं ।
काजोल ने निसा की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘डर के समय में हम सभी को एक खुश होने की गोली की जरूरत है। मेरी बेटी होने के लिए धन्यवाद।’ काजोल की बेटी की इन तस्वीरों को 6 लाख लाइक्स मिल चुके हैं । काजोल की बहन तनीषा ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, ‘मेरी राजकुमारी’ । इसके अलावा उन्होंने कई किस की emojis भी शेयर की है।
एक फैन ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बहुत सुंदर।’ कई लोगों ने फोटो पर रिएक्शन देते हुए दिल और फायर की emojis शेयर की हैं। इससे पहले कई बार निसा अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल भी हो चुकी हैं । हाल ही में निसा की ट्रोलिंग पर काजोल का बयान आया था ।
काजोल ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है यह भयानक है। माता-पिता के रूप में आप हमेशा अपने बच्चों की रक्षा करना चाहते हैं। इसलिए जब उसे ट्रोल किया जाता है, तो वह निराश होती है। भगवान की कृपा है कि जब ऐसा हो रहा था तब वह यहां नहीं थी, इसलिए वह इसके बारे में ज्यादा जानती नहीं हैं। वह सिंगापुर में थी लेकिन अंत में सोशल मीडिया, सोशल मीडिया है और यह हर जगह है।’
