बॉलीवुड में डेब्यू से पहले इरा खान पिता आमिर के साथ बिता रहीं वक्त

Fashion/ Entertainment

आमिर खान की बेटी इरा खान जल्द बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाली हैं। इरा अक्सर पिता के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। दोनों के बीच बॉन्डिंग देखते ही बनती है। अब एक बार फिर इरा ने आमिर के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर आमिर के घर की है। जहां दोनों सोफे पर बैठे हुए हैं। इस दौरान अभिनेता ने ग्रे कलर की टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहन रखे हैं। आमिर ने ब्लू कलर की टोपी भी कैरी की है। वहीं इरा ने येलो कलर के टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट्स कैरी किए। तस्वीर शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा- ‘काउच बडी’।बता दें कि इरा की रुचि अभिनय से अधिक निर्देशन में हैं। वह एक नाटक का निर्देशन करने जा रही हैं। ग्रीक त्रासदी और पौराणिक कथा पर आधारित इस नाटक का नाम यूरिपिड्स मेडिया है। नाटक में मुख्य किरदार निभाने के लिए इरा ने युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच को चुना है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की घोषणा करते हुए इरा ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह घुटने के बल बैठकर हेजल को स्क्रिप्ट दे रही हैं और स्क्रिप्ट को देखकर हेजल काफी खुश नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में इरा ने लिखा- ‘उन्होंने हां कहा। दोस्त से भी अधिक आपके साथ एक्टर के तौर पर काम करने को लेकर मैं खुश हूं। हमारे काम को देखने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।’
इरा के साथ काम करने को लेकर हेजल ने कहा, “मैंने इस नाटक के लिए ऑडिशन दिया जिसके बाद मुझे मेडिया का किरदार निभाने के लिए चुना गया। मैंने 20 साल की उम्र में यह नाटक देखा था और तभी मैंने यह किरदार निभाने के बारे में सोचा था। अब मेरी उम्र 30 साल है। इतने सालों में मैंने बहुत कुछ देखा है। अब मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकती हूं कि मैं इस किरदार के साथ न्याय कर सकती हूं।’ इस नाटक का अभ्यास जल्द ही मुंबई में शुरू किया जाएगा और इस साल दिसंबर में नाटक का प्रीमियर रखा जाएगा।